चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में उधम सिंह नगर सबसे आगे, दूसरे पर नैनीताल

आचार संहिता का उल्लंघन ऊधम सिंह नगर में हो रहा है जहां पुलिस अब तक 32 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कर चुकी है वहीं नैनीताल जिला 10 मुकदमों के साथ दूसरे स्थान पर है

चुनाव आदर्श आचार संहिता उल्लंघन में उधम सिंह नगर सबसे आगे, दूसरे पर नैनीताल
JJN News Adverties

हल्द्वानी. प्रदेश में आठ जनवरी से प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है. हुड़दंग करने और भीड़ जमा करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्यवाई कर रही है. अभी तक राज्य में आदर्श आचार संहिता का सबसे ज़्यादा उल्लंघन ऊधम सिंह नगर में हो रहा है। जहां पुलिस अब तक 32 लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कर चुकी है. वहीं नैनीताल जिला 10 मुकदमों के साथ दूसरे स्थान पर है।

कोविड नियमों का उल्लंघन करने में नैनीताल आगे है। चम्पावत में सबसे कम लोगों के पुलिस ने चालान किए हैं। ऊधमसिंह नगर में 875 लोगों का कोविड उल्लंघन में अब तक चालान हुआ है। नैनीताल में 2802, अल्मोड़ा में 313, पिथौरागढ़ में 75, चम्पावत में 33 और बागेश्वर में 710 लोगों का चालान किया गया.

हल्द्वानी में सपा प्रत्याशी शुएब अहमद पर दो मुकदमे व भाजपा प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला, कांग्रेस प्रत्याशी सुमित हृदयेश, एआइएमआइएम प्रत्याशी मतीन सिद्दीकी पर एक-एक मुकदमा आचार संहिता उल्लंघन का दर्ज हैं। वहीं, ऊधमसिंह नगर में प्रत्याशियों समेत 32 लोगों पर आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties