उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी को प्रदेश में शुरू हुई थी तथा यह परीक्षाएं 16 मार्च को समाप्त हो गई है
उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद (Uttarakhand School Education Council) द्वारा हाई स्कूल (High School) एवं इंटरमीडिएट (Intermediate) की बोर्ड परीक्षाएं 27 फरवरी को प्रदेश में शुरू हुई थी तथा यह परीक्षाएं 16 मार्च को समाप्त हो गई है इसके बाद से अब उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन (Evaluation of answer sheets) का कार्य शुरू हो गया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी (Secretary Vinod Prasad Simalti) ने बताया कि इस वर्ष हाई स्कूल (High School) में 116823 तथा इंटर (Inter) में 94914 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे उन्होंने बताया कि हाई स्कूल (High School) 690564 में इंटर (Inter) में 447596 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन (evaluation of booklets) का कार्य प्रदेश में बनाए गए 29 मूल्यांकन के दो में 10 अप्रैल तक किया जाएगा सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी (Secretary Vinod Prasad Simalti) ने बताया कि उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर गढ़वाल मंडल (Garhwal Division) में 16 तथा कुमाऊँ मंडल (Kumaon division) में 13 मूल्यांकन केंद्र (13 assessment centers) बनाए गए हैं इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मूल्यांकन के कार्य में हाई स्कूल में 1993 तथा इंटर में 1581 परीक्षकों को लगाया गया है तथा सरकार से जारी आदेश के तहत बोर्ड द्वारा इस बार 30 अप्रैल (30 April) तक परीक्षा फल (exam results, ) घोषित करने का प्रयास किया जा रहा है।