हल्द्वानी के बुद्धपार्क में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार से भू-कानून बनाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया, उनका कहना है कि बाहरी राज्य से लोग उत्तराखंड में आकर गलत तरीके से जमीन खरीद रहे हैं
हल्द्वानी के बुद्धपार्क में यूकेडी कार्यकर्ताओं ने सरकार से भू-कानून बनाए जाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया, यूकेडी कार्यकर्ताओं का कहना है कि बाहरी राज्य से लोग उत्तराखंड में आकर गलत तरीके से जमीन खरीद रहे हैं, और राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों से लोग पलायन कर रहे हैं, उनका कहना है कि उत्तराखंड के पर्वती क्षेत्रों के लिए भू कानून का बनना अनिवार्य है। जिससे बाहरी राज्यों से आने वाले लोग मनमानी तरीके से जमीनों को खरीद और बेच नही पाए साथ ही उन्होने भाजपा के 5 साल के कार्यकाल में मुख्यमंत्री बदलने के अलावा किसी भी प्रकार की विकास कार्यों को राज्य में नहीं कराए जाने की बात कहीं तो वही यूकेड़ी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरे को चुनावी दौरा बताते हुए कहा है कि आज चुनावों के समय ही सरकार को विकास याद आ रहा है, मंहगाई चरम पर है बेरोजगार सडकों पर आ गये है।