रामनगर के कानिया गांव के पास करनपुर क्षेत्र में पानी की गूल में 2 से 3 दिन पुराना शव मिलने से हड़कंप मच गया |
रामनगर (Ramnagar) के कानिया गांव के पास करनपुर क्षेत्र में पानी की गूल में 2 से 3 दिन पुराना शव मिलने से हड़कंप मच गया | आज सुबह रामनगर के कानिया गांव के करनपुर क्षेत्र में कुछ लोगो को सिंचाई नहर (Irrigation canal) में एक युवक का शव पड़ा मिला, शव की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया |
स्थानीय लोगो ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली पुलिस(Police) को दी जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद शव को सिंचाई गूल से बाहर निकाला | शव को बाहर निकाल कर उसकी शिनाख्त के प्रयास किए लेकिन शिनाख्त नहीं हो पाई , जिसके बाद पुलिस ने शव को रामनगर संयुक्त चिकित्सालय की मोर्चरी (Mortuary) में रखवा दिया | जानकारी देते हुए कोतवाली के एसएसआई यूनुस खान (SSI Yunus Khan) ने बताया कि आज सुबह पुलिस को सिंचाई गूल में करनपुर के पास शव मिलने की सूचना मिली थी | जिस पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकाला लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई | शव को 72 घंटे तक मोर्चरी में रखा गया है ,अगर शिनाख्त नहीं हो पाती तो उसके बाद प्रशासन आगे की कार्रवाई करेगा |