गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हवाई सर्वेक्षण कर राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया।
देहरादून. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को उत्तराखंड के प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा किया। गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ हवाई सर्वेक्षण कर राज्य में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान का जायजा लिया। अमित शाह ने बताया कि समय पर चेतावनी मिलने की वजह से बहुत कम मात्रा में नुकसान हुआ है. उत्तराखंड में बीते दिनों बारिश के कारण आई तबाही में मरने वालों की संख्या बढ़तक 64 हो गई है। वहीं अभी 11 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आपदा की इस घड़ी में केंद्र सरकार पूरी तरह से देवभूमि उत्तराखंड के साथ है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में आपदा राहत को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं की जाएगी। राहत और बचाव कार्य को और तेज गति से अंजाम दिया जा रहा है। जल्द ही उत्तराखंड में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर दी जाएंगी।
उन्होंने कहा कि आपदा के पहले दिन से ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशेष तौर पर उत्तराखंड में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए केंद्र व राज्य के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए थे। केंद्र सरकार ने आपदा राहत के लिए ढाई सौ करोड रुपये उत्तराखंड को दे दिए हैं। राज्य सरकार अपने खजाने से भी आपदा राहत में खर्च कर रही है। इसके अलावा भारत सरकार के संयुक्त सचिव की देख-रेख में उत्तराखंड में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे कराया जा रहा है। यदि आपदा राहत में और धन की जरूरत होगी तो केंद्र सरकार पूरी मदद करेगी।
गौरतलब हो कि 17 और 18 अक्टूबर को उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश हुई. जिसने उत्तराखंड के कई जिलों में भाई तबाही मचाई। जनपद नैनीताल में करीब 30 लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश और भूस्खलन की वजह से कई जगहों पर हाईवे और अन्य सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई। प्रभावित इलाकों में अब युद्धस्तर पर बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है. इस दौरान जिसमें सेना की मदद भी ली गई.