प्रदेश में हुई भारी बारिश से आई आपदा में गौला पुल का किनारा ध्वस्त हो गया था. जिसको लेकर केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने भी बुधवार को गौला पुल का निरीक्षण किया.
हल्द्वानी. प्रदेश में हुई भारी बारिश से आई आपदा में गौला पुल का किनारा ध्वस्त हो गया था. आपदा के बाद पुल पर चल रहे निर्माण कार्यों का पूर्व में दो बार प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निरीक्षण के बाद निर्माण दाई संस्था एनएचएआई दीपावली के बाद पुल से हल्के वाहनों की आवाजाही शुरू कर देगी। जिसको लेकर केंद्रीय राज्य रक्षा मंत्री अजय भट्ट ने भी बुधवार को गौला पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि आपदा को लेकर सरकार लगातार गंभीर है. और निर्माण कार्यो की सरकार स्वयं मॉनिटरिंग कर रही है. उन्होंने कहा कि गौला पुल सामरिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है तो वहां पुल से चंपावत, टनकपुर और नेपाल सीमा तक यातायात किया जाता है. उन्होंने बताया कि आईआईटी के इंजीनियर आगामी 17 नवंबर को या पहले पुल का निरीक्षण को आएंगे और मानकों की जांंच भी उनके द्वारा की जाएगी। और दीपावली के 2 दिन बाद यानी 7 नवंबर से पुल को हल्के वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया जाएगा।