नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का UPDATE, एसएसपी पर बरसे चीफ जस्टिस..24 घंटो में गिरफ़्तारी !!

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष मामले में हाई कोर्ट अब 19 अगस्त को सुनवाई करेगा। मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जी नरेंद्र और उनके सहयोगी जज जस्टिस आलोक मेहरा की बेंच में चल रही है।

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव का UPDATE, एसएसपी पर बरसे चीफ जस्टिस..24 घंटो में गिरफ़्तारी !!
JJN News Adverties

नैनीताल जिला पंचायत अध्यक्ष (Nainital District Panchayat President) मामले में हाई कोर्ट अब 19 अगस्त यानी कल मंगलवार को सुनवाई करेगा। मामले की सुनवाई हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस जी नरेंद्र और उनके सहयोगी जज जस्टिस आलोक मेहरा की बेंच में चल रही है। पांचों गायब जिला पंचायत सदस्यों को लेकर हाईकोर्ट (High Court) ने कप्तान को कड़ी फटकार लगाई। कप्तान ने हाई कोर्ट में कहा के सभी आरोपियों की 24 घंटे में गिरफ्तारी कर ली जाएगी। कोर्ट ने ये भी कहा कि पांचो जिला पंचायत सदस्य लगातार गुमराह कर रहे हैं और उन्हें पुलिस गिरफ्तार (arrested) नहीं कर सकी है और ये एक गंभीर विषय है।

हाईकोर्ट ने एस एस पी नैनीताल, मीणा को कड़ी फटकार लगाकर पूछा की हथियारों के साथ हिस्ट्रीशीटर कैसे घूम रहे थे नैनीताल में। टिप्पणी करते हुए कोर्ट ने एस एस पी मीणा के तत्काल ट्रांसफर करने के निर्देश दिए।  एडवोकेट जनरल ने माना की नैनीताल पुलिस से गलती हुई लेकिन इसके बावजूद एस एस पी को एक मौका देने का आग्रह किया। कोर्ट ने कहा कि हम एस एस पी पर विश्वास खो चुके हैं। कोर्ट ने डी एम और एस एस पी को एफीडेवीट दायर करने को कहा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties