इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दे ये बड़ी खबर निकाय चुनाव से जुड़ी हुई है जी हा आपने सही सुना, क्युकी इन दिनों नगर निकाय के चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी पर हैं..
इस वक्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दे ये बड़ी खबर निकाय चुनाव(civic elections) से जुड़ी हुई है जी हा आपने सही सुना, क्युकी इन दिनों नगर निकाय के चुनाव को लेकर तैयारियां तेजी पर हैं, माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections) के बाद नगर निगम(Municipal council) और नगर निकायों(Municipal bodies) के चुनाव कराए जा सकते हैं, और अब नगर निगम हल्द्वानी काठगोदाम(Corporation Haldwani Kathgodam) के निवासियों के लिए जरूरी सूचना ये है कि नगर की वार्डवार निर्वाचक नामावली(electoral roll) आज प्रकाशित कर दी गई है, यदि कोई भी व्यक्ति इस सूची में अपना नाम जुड़वाना(adding name) चाहता है या संशोधित करवाना चाहता है या फिर किसी तरह की आपत्ति दर्ज करना चाहता है तो वो 9 जनवरी से लेकर 15 जनवरी की शाम 3:00 तक निर्धारित प्रारूप में प्रस्तुत कर सकता है, इसी के साथ ही आपको बता दे की निकाय चुनाव से जुड़ी कोई भी अपडेट सामने आती है तो JJN न्यूज जल्द आपके बीच लेकर आएगा..