आज उपनल कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों को लेकर ज़बरदस्त तरीके से प्रदर्शन कर अपना आक्रोश ज़ाहिर किया
हल्द्वानी : के सुशीला तिवारी राजकीय मेडिकल कालेज अस्पताल मे आज उपनल कर्मचारियों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए अपनी मांगों को लेकर ज़बरदस्त तरीके से प्रदर्शन कर अपना आक्रोश ज़ाहिर किया ,उपनल कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 4 महीनों से उनकी तनख्वाह नहीं आई है बीते दिनों चली उनकी हड़ताल को लेकर सरकार ने कहा की कुछ दिनों बाद समय पर पगार सीधा उनके खातों में पहुंचेगी ओर फिर ये हड़ताल समाप्त हो गई थी |
सरकार के इस आसवासन के बावजूद कर्मचारियों को सैलरी को लेकर दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ रहे हैं और कर्मचारियों को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है.
कर्मचारियों का कहना है कि कोविड-19 में उन्होंने जी जान लगाकर मेहनत करी सरकार ने कहा था कि उनको नियमित किया जाएगा लेकिन कई महीने बीत जाने के बाद भी सरकार की तरफ से इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है .जिसको लेकर कर्मचारियों ने सरकार के ऊपर वादाखिलाफी का और शोषण का आरोप लगाया है इस समस्या को लेकर आज मुख्यमंत्री के सलाहकार शंकर कोरंगा उपनल कर्मचारियों को समझाने पहुंचे
शंकर कोरांगा ने कहा की ओर अब हम कर्मचारियों के साथ हैं जल्द ही एक से दो दिनों में कर्मचारियों की सैलरी आ जायेगीओर किसी भी कर्मचारी को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।