रामनगर में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ हुआ हंगामा देखिये ये रिपोर्ट,जिसमे लगे पुलिस पर आरोप

रामनगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जहां एक और नशे का अवैध कारोबार बढ़ रहा है, तो वही इस नशे के अवैध कारोबार में युवा पीढ़ी भी इसकी चपेट में आ रही है।

रामनगर में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ हुआ हंगामा देखिये ये रिपोर्ट,जिसमे लगे पुलिस पर आरोप
JJN News Adverties

Ramnagar News:- रामनगर(Ramnagar) और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार जहां एक और नशे का अवैध कारोबार(illegal drug trade) बढ़ रहा है, तो वही इस नशे के अवैध कारोबार में युवा पीढ़ी(young generation) भी इसकी चपेट में आ रही है।   रामनगर में अवैध नशे के कारोबार में सरकार के उत्तराखंड नशा मुक्त अभियान पर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं ,लगातार अवैध कच्ची शराब(raw wine), स्मैक(Smack) और गांजे(ganja)  के साथ नशीले इंजेक्शन के अवैध कारोबार में पुलिस और आबकारी विभाग(Excise Department) की पोल खोलने के साथ ही विभागों को कटघरे में खड़ा कर दिया है इसके विरोध में शुक्रवार को ग्राम नाथूपुर छोई की दर्जनो महिलाओं और  पुरुषों ने रामनगर आबकारी कार्यालय पहुंचकर उनके गांव में बिक रही अवैध कच्ची शराब और अन्य नशे के खिलाफ जमकर हंगामा करते हुए नशे के कारोबार पर रोक लगाने की मांग की. 
वहीँ  ग्रामीण देव सिंह बिष्ट ने एक महिला आबकारी कर्मचारी वऔर अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि विभाग के अधिकारियों का कर्मचारियों की मिली भगत से गांव में अवैध कच्ची शराब(illegal raw liquor) का धंधा अधिकांश घरों में किया जाता है यदि कोई ग्रामीण इन्हें रोकता है तो शराब माफिया मारपीट(Beating) करने के साथ ही धमकी भी देते हैं।  उन्होंने कहा कि विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों को सभी तस्करों के बारे में पूरी जानकारी है लेकिन इसके बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है,  उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि यदि कभी विभाग द्वारा गांव में कच्ची शराब के खिलाफ छापा मार कार्रवाई की जाती है तो कार्रवाई करने से पहले ही विभाग के कर्मचारी शराब माफिया को सतर्क रहने की हिदायत दे देते हैं.  ऐसे में उन्होंने कहा कि अगर गांव में नशे के कारोबार पर रोक नहीं लगाई गई तो शीघ्र एक बड़ा आंदोलन(
big movement) इसके खिलाफ किया जाएगा।

 

JJN News Adverties
JJN News Adverties