उत्तराखंड... अंकिता के लिए न्याय की आख़िरी चीख, दो बहनों ने राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र !

उत्तराखंड से आई यह तस्वीर सरकार, व्यवस्था और समाज के लिए एक कठोर सवाल है। अंकिता भण्डारी हत्याकांड को लेकर दो सगी बहनों ने अपने खून से राष्ट्रपति को पत्र लिखा।

उत्तराखंड... अंकिता के लिए न्याय की आख़िरी चीख, दो बहनों ने राष्ट्रपति को खून से लिखा पत्र !
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS-: उत्तराखंड से सामने आई ये तस्वीर सरकार, व्यवस्था और समाज—तीनों के लिए एक कठोर सवाल है। बता दे अंकिता भण्डारी हत्याकांड को लेकर दो सगी बहनों ने अपने खून से राष्ट्रपति को पत्र लिखा है। ये कोई प्रदर्शन नहीं, बल्कि उस पीड़ा और आक्रोश की आवाज़ है, जो प्रदेश के जनमानस में लगातार गहराता जा रहा है।

मिली जानकारी के मुताबिक, खून से पत्र लिखने वाली छोटी बहन संजना, काशीपुर के तारावती बालिका विद्या मंदिर में कक्षा 10 की छात्रा हैं, जबकि बड़ी बहन कुसुम लता बौड़ाई किसान मंच की प्रदेश प्रवक्ता और पहाड़ों फाउंडेशन की अध्यक्ष हैं। दोनों बहनें सल्ट विधानसभा, अल्मोड़ा की निवासी हैं।

तो वही पत्र में साफ कहा गया है कि ये सिर्फ एक हत्या नहीं, बल्कि समाज की अंतरात्मा की हत्या है। सबूतों से छेड़छाड़, गवाहों पर दबाव और न्याय में देरी जैसे सवालों ने व्यवस्था को कटघरे में खड़ा कर दिया है वही सोशल मीडिया और सामाजिक संगठनों में इस विरोध ने हलचल मचा दी है। सवाल अब सीधा है—क्या बेटियों को न्याय माँगने के लिए अपने खून का सहारा लेना पड़ेगा? अंकिता भण्डारी को न्याय की यह लड़ाई अब पूरे समाज की आवाज़ बन चुकी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties