रामनगर स्थित स्वर्गीय रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय की सुविधाओं की चर्चाएं लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रही है.
RAMNAGAR NEWS-: रामनगर स्थित स्वर्गीय रामदत्त जोशी राजकीय संयुक्त चिकित्सालय (Late Ramdutt Joshi Government Combined Hospital) की सुविधाओं की चर्चाएं लगातार सोशल मीडिया में वायरल हो रही है , अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ देने के लिए कई संगठन के लोग लगातार प्रयास कर रहे हैं लेकिन इसके बावजूद भी स्थानीय जनप्रतिनिधि और सरकार पूरी तरह मौन सादे हुए है |
बता दें शुक्रवार को राज्य आंदोलनकारी और उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (Uttarakhand Parivartan Party) के केंद्रीय उपाध्यक्ष प्रभात ध्यानी के नेतृत्व में विभिन्न संगठनों के लोगों ने सरकारी अस्पताल पहुंचकर सीएमएस डॉक्टर वी के टम्टा (CMS Dr V K Tamta) का घेराव किया | राज्य आंदोलनकारी प्रभात ध्यानी ने आरोप लगाते हुए कहा कि रामनगर सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों को स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिल रही हैं..मरीजों के अल्ट्रासाउंड,एक्सरे नहीं हो पा रहे और ना ही दवा मिल पा रही है | उन्होंने ये भी कहा कि अस्पताल में डॉक्टर उपलब्ध नहीं रहते हैं और ब्लड बैंक में शाम के समय ताला लगा रहता है |अस्पताल में मरीजों को उपचार न मिलने के कारण जहां एक और मरीज प्राइवेट अस्पतालों की शरण लेकर महंगे दामों में उपचार करने के लिए मजबूर है तो वही पैसों के अभाव में कई गरीब दम भी तोड़ रहे हैं | उन्होंने कहा इस मामले को लेकर स्थानीय विधायक, सांसद के साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के अलावा जिलाधिकारी को भी अवगत कराते हुए समस्याओं का समाधान करने की मांग की जाएगी, यदि समाधान नहीं हुआ तो इसके खिलाफ चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करने की चेतावनी दी है |वहीं मामले में सीएमएस डॉ वीके टम्टा ने लगाए गए आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि चिकित्सालय के रेडियोलॉजिस्ट पिछले महीने रिटायर हो गए थे इस कारण अल्ट्रासाउंड नहीं हो पा रहे हैं | उन्होंने बताया कि ऑर्थोपेटिक भी यहां नहीं है जिसके संबंध में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को अवगत करा दिया गया है |