उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश का यलो जारी किया
UTTARAKHAND WEATHER NEWS-: उत्तराखंड मानसून की विदाई के बाद भी तेज दौर की बारिश हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र ने आज देहरादून, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में बिजली चमकने के साथ तेज दौर की बारिश का यलो जारी किया है इसके साथ ही अन्य जिलों में भी हल्की बारिश होने की संभावना है।
बता दें राज्य में मानसून विदा हो गया, लेकिन पिछले दो-तीन दिनों से हो रही बारिश ने लोगों को अचरज में डाल दिया है की मानसून की विदाई हुई भी है या नहीं। बारिश होने से गर्मी से कुछ देर के लिए राहत मिल रही है, लेकिन बारिश रुकते ही उमस भरी गर्मी बेहाल कर रही है। जानकारी के मुताबिक निम्न दबाव बनने के कारण उत्तराखंड में 5 से 8 अक्टूबर तक फिर से तेज दौर की बारिश होने की संभावना है, हालाँकि इसके बाद राज्य को बारिश से राहत मिल जाएगी।