Uttarakhand News: तेज आंधी-तूफ़ान के बीच चलती गाड़ी के ऊपर गिरा पेड़, बाल-बाल बचा वाहन चालक 

Nainital News: कल nainital में देर रात तेज आंधी और तूफान(thunderstorm) से नगर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तल्लीताल(tallitaal) पर एक पेड़ चलते हुए वाहन के ऊपर गिर गया जिससे वाहन चालक बाल-बाल बचा।

Uttarakhand News: तेज आंधी-तूफ़ान के बीच चलती गाड़ी के ऊपर गिरा पेड़, बाल-बाल बचा वाहन चालक 
JJN News Adverties

Nainital News: कल नैनीताल(nainital) में देर रात तेज आंधी और तूफान(thunderstorm) से नगर का जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। तल्लीताल(talli taal) पर एक पेड़ चलते हुए वाहन के ऊपर गिर गया जिससे वाहन चालक बाल-बाल बचा। पुलिस(police) प्रशासन और आस-पास के लोगों ने मिलकर पेड़ को गाड़ी के ऊपर से हटाया और गाड़ी को वहा से हटवाया। गनीमत थी कि उसमे कोई पर्यटक नहीं था। बस गाड़ी का चालक था और उसे भी कोई नुकसान नहीं पंहुचा है। 

आंधी तूफान से नगर की बिजली(electricity) आपूर्ति भी ठप हो गई है। कई जगहों पर पेड़ टूटकर सड़क पर गिर गए। कई घंटों तक नगर में आंधी तूफान का सिलसिला जारी रहा। कई जगह मकानों से टिन की चादर उखड़ कर तेज हवा के साथ काफी दूर तक चले गई। साथ ही आंधी तूफान चलने से यहां सैलानियों को काफी परेशानी उठानी पड़ी l तेज आंधी के साथ कई जगह बिजली के तार भी गिर चुके हैं जिससे नैनीताल की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो चुकी है जिससे नगर वासियों के साथ साथ यहां पहुंचे पर्यटकों(tourists) को भी काफी परेशानी हो रही है। आंधी तूफ़ान के बाद मूसलाधार बारिश(heavy rainfall) होने से सड़कों पर पानी आ गया है जिसके चलते कई लोग नगर के विभिन्न स्थानों पर फंसे पड़े हैंl

JJN News Adverties
JJN News Adverties