Latest Uttarakhand News: रामनगर(रामनगर) में एक व्यक्ति को 85 पाउच अवैध कच्ची शराब(illegal liquor) के साथ गिरफ्तार किया गया है।
Latest Uttarakhand News: रामनगर(रामनगर) में एक व्यक्ति को 85 पाउच अवैध कच्ची शराब(illegal liquor) के साथ गिरफ्तार किया गया है। बता दे कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे इस अभियान के तहत रामनगर कोतवाली(ramnagar kotwali) के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में मालधन चौड़ चौकी(maldhan chaur police station) प्रभारी भूपेन्द्र सिंह मेहता, और उनकी टीम ने आज तुमड़िया डैम 2 निवासी अभियुक्त अमरीक सिंह को गिरफ्तार किया है।
अभियुक्त अमरीक के पास से 85 पाउच अवैध कच्ची शराब के बरामद किये गए है। वही पुलिस ने उसके खिलाफ सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। बता दे कि ये सफलता हासिल करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी भूपेन्द्र सिंह मेहता के साथ कांस्टेबल अशोक कम्बोज शामिल थे।