Uttarakhand News: नैनीताल में लग रहे अवैध फड़ो के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने लगाईं नगर पालिका को फटकार

Nainital News: नैनीताल(nainital) के पंत पार्क(pant park) में अवैध फड़(illegal hawkers) लगाने वालों पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। इसको लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका को भी फटकार लगाईं। 

Uttarakhand News: नैनीताल में लग रहे अवैध फड़ो के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त, संयुक्त मजिस्ट्रेट ने लगाईं नगर पालिका को फटकार
JJN News Adverties

Nainital News: नैनीताल(nainital) के पंत पार्क(pant park) में अवैध फड़(illegal hawkers) लगाने वालों पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। इसको लेकर संयुक्त मजिस्ट्रेट(joint magistrate) ने नगर पालिका(municipality) को भी फटकार लगाईं। 
नगर पालिका के अधीन आने वाले पंत पार्क में अगर किसी भी तरह के अवैध रूप से फड़ लगाने की शिकायत मिली तो इसके लिए ईओ जिम्मेदार होंगे और उनके उनके खिलाफ मुकदमा किया जाएगा। 

आज अवैध फड़ लगाने वालों के खिलाफ लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई जारी रही। जिसके तहत नगर पालिका और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने पंत पार्क क्षेत्र में अभियान चलाकर अवैध फड़ व्यवसायियों को वहां से हटाया। 
संयुक्त मजिस्ट्रेट प्रतीक जैन(prateek jain) ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यहां नियम के विरुद्ध फड़ लगाए गए तो ऐसे व्यवसायियों का चालान काटा जाएगा और उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अवैध कारोबार को बढ़ावा देने के लिए पालिका को जिम्मेदार ठहराया। 

एसडीएम(sdm) ने कहा कि अगर यहां फड़ लगाए जाएंगे तो उसके लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी(executive officer) जिम्मेदार होंगे। यही नहीं उनके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जाएगा। आज कार्रवाई के दौरान नगर पालिका की टीम ने करीब 16 फड़ व्यापारियों का सामान जब्त कर लिया। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties