Uttarakhand News: पैराग्लाइडिंग के दौरान एक और हादसा, गुजरात से आए पर्यटक की हुइ मौत !

Bhimtal: भीमताल में होने वाली पैराग्लाइडिंग(paragliding) का लुत्फ़ उठा कई लोगो ने अच्छी यादे बनाई है लेकिन यहा पैराग्लाइडिंग करना कुछ लोगो के लिए एक बुरा अनुभव भी साबित हुआ है।

Uttarakhand News: पैराग्लाइडिंग के दौरान एक और हादसा, गुजरात से आए पर्यटक की हुइ मौत !
JJN News Adverties

Bhimtal: भीमताल में होने वाली पैराग्लाइडिंग(paragliding) का लुत्फ़ उठा कई लोगो ने अच्छी यादे बनाई है लेकिन यहा पैराग्लाइडिंग करना कुछ लोगो के लिए एक बुरा अनुभव भी साबित हुआ है। सुरक्षा मनको की अनदेखी के चलते कुछ हादसे भी घटित हुए है और ऐसे ही एक हादसे में गुजरात(gujarat) से आए एक पर्यटक की मौत की खबर सामने आई है। वैसे तो ये घटना 4 दिन पुरानी है लेकिन प्रशासन, पुलिस और पर्यटन विभाग(tourist department) को इस मामले की कोई जानकारी नहीं है। 

जानकारी के अनुसार बीती 28 तारीख को उड़ान बभारने के दौरान ही ये हादसा घटित हुआ। यहाँ गुजरात निवासी जगदीश भट्ट फोटो खींचते हुए उड़ान भरने जा रहे पैराशूट से टकरा गया और नीचे गिर गया। इसके चलते उसके सिर पर गंभीर चोंट आ गई जिसके बाद उसे सीएचसी भीमताल(bhimtal chc) ले जाया गया जहा डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया जिसके बाद उसे हल्द्वानी(haldwani) के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहा इलाज के दौरान शनिवार को युवक की मौत हो गई। 

मृतक के परिजनों का कहना है कि घटना के बाद उन्हें एम्बुलेंस की सेवा भी नहीं मिली जिसके बाद उन्होंने किसी व्यक्ति की निजी कार से घायल को अस्पताल पहुंचाया। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी दो बार पैराग्लाइडिंग के दौरान दो पर्यटक घायल हुए उसके बावजूद भी यहाँ सुविधाओं का अभाव देखने को मिल रहा है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties