Uttarakhand News: वीकेंड में नैनीताल जाने की सोच रहे है तो पहले जान ले ये रूट प्लान 

Route Diversion Plan: nainital में देखने को मिलती है जहा पर्यटकों को सबसे ज्यादा दिक्कत पार्किंग की ही होती है।जाम जैसी समस्याओं से बचने के लिए वीकेंड पर रूट को डाइवर्ट किया गया है। 

Uttarakhand News: वीकेंड में नैनीताल जाने की सोच रहे है तो पहले जान ले ये रूट प्लान 
JJN News Adverties

Route Diversion Plan: उत्तराखंड(uttarakhand) में पर्यटकों की भीड़ बढ़ने से पार्किंग की समस्या काफी बढ़ गई है। सबसे ज्यादा दिक्कते तो सरोवर नगरी नैनीताल(nainital) में देखने को मिलती है जहा पर्यटकों को सबसे ज्यादा दिक्कत पार्किंग की ही होती है। 
नैनीताल जाने वाले मार्गों पर जाम जैसी समस्याओं से बचने के लिए वीकेंड पर रूट को डाइवर्ट किया गया है (route diversion)। 
इसी के चलते हल्द्वानी(haldwani) से पहाड़ की ओर जाने वाले वाहनों को भी अलग रास्तों का इस्तेमाल कर जाना पड़ेगा। 
नैनीताल रोड(nainital road) से आने वाले वाहन जिन्हें बरेली रोड(bareilly road) या रामपुर रोड(rampur road) की ओर जाना है वो नरीमन तिराहे से गौलापार होते हुए तीनपानी गोला बाईपास रोड का प्रयोग करेंगे।
वही नैनीताल रोड से आने वाले वाहन जिन्हें रामनगर(ramnagar) या कालाढूंगी(kaladhungi) की ओर जाना है उन्हें कालटैक्स तिराहा से पनचक्की से लालडांट बाईपास से कालाढूंगी रोड का प्रयोग करना होगा।

और बरेली रोड से नैनीताल की ओर जाने वाले वाहन मोती नगर तिराहा से पंचायत तिराहा, रामपुर रोड से वाया कालाढूंगी होते हुए नैनीताल जाएंगे।

साथ ही प्रशासन ने नैनीताल में पार्किंग की समस्या को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया है कि नैनीताल शहर में केवल नैनीताल शहर के स्थानीय निवासी और ऐसे पर्यटक जिनकी नैनीताल के किसी होटल में बुकिंग हो या फिर आवश्यक सेवा वाहन के अलावा अन्य किसी प्रकार के निजी वाहन, व्यवसायिक वाहन को नैनीताल शहर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

साथ ही नैनीताल शहर में पार्किंग फुल होने पर रूसी बाईपास पार्किंग -1 और रूसी बाईपास पार्किंग -2 में वाहनों को पार्क किया जाएगा और वहां से शटल सेवा(shuttle service) के माध्यम से नैनीताल में प्रवेश दिया जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties