Uttarakhand News: नैनीताल के कई क्षेत्रों में ये संस्था कर रही नेत्र परीक्षण, ग्रामीणों को दी जा रही मुफ्त सुविधा 

आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ(icici foundation for inclusive growth) अपनी मुंबई की सहयोगी संस्था विजन स्प्रिंग(vision spring) के साथ मिलकर नैनीताल जिले(nainital district) में नेत्र परीक्षण

Uttarakhand News: नैनीताल के कई क्षेत्रों में ये संस्था कर रही नेत्र परीक्षण, ग्रामीणों को दी जा रही मुफ्त सुविधा 
JJN News Adverties

आईसीआईसीआई फाउंडेशन फॉर इंक्लूसिव ग्रोथ(icici foundation for inclusive growth) अपनी मुंबई की सहयोगी संस्था विजन स्प्रिंग(vision spring) के साथ मिलकर नैनीताल जिले(nainital district) में नेत्र परीक्षण(eye check-up) कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। नैनीताल के कोटाबाग(kotabagh) और रामनगर(ramnagar) विकासखंड के विभिन्न गाव जैसे मायारामपुर, चांदपुर, टेढ़ा, जस्सा गांजा में नेत्र परीक्षण किया गया।  

इस परीक्षण में गाँव के विभिन्न वर्ग के लोगों के आँखों की जांच की गई। अब तक 400 से भी ज्यादा लोगों की आँखों का चेक-अप हो गया है। 


साथ ही अगर किसी की आँखों में कोई दिक्कत है तो उनके लिए चश्मा भी बनाया जा रहा है। ताकि उन सभी को दृष्टि की समस्या से छुटकारा मिल सके। आईसीआईसीआई फाउंडेशन(icici foundation) और विजन स्प्रिंग द्वारा अल्मोड़ा(almora) जिले मे भी 200 से भी ज्यादा लोगों के  नेत्र परीक्षण किया जाना है। इस कार्यक्रम में गांव के प्रधान, सरपंच और अन्य सामाजिक व्यक्तियों द्वारा सहयोग प्रदान किया जा रहा है जिससे अधिक से अधिक गांव के लोगों को नेत्र परीक्षण कार्यक्रम की जानकारी मिल रही है ।

JJN News Adverties
JJN News Adverties