Haldwani: कालाढूंगी(kaladhungi) की एक नहर में एक नवजात शिशु का शव बरामद किया है।
Haldwani: कालाढूंगी(kaladhungi) से एक बड़ी और चौकाने वाली खबर सामने आ रही है जहा कालाढूंगी थाना(kaladhungi police station) अंतर्गत, बैलपड़ाव(belparao) चौकी के रतनपुर ग्रामसभा में चंद्रपुर नहर में एक नवजात शिशु का शव बरामद किया है। नवजात का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है।
रतनपुर ग्रामसभा की ग्राम प्रधान के पति हेम तिवारी ने बैलपड़ाव पुलिस(belparao police) को सूचना देकर जानकारी दी कि नहर में एक नवजात का शव पड़ा हुआ है। उक्त सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मामले की जानकारी देते हुए रामनगर के पुलिस क्षेत्राधिकारी बलजीत सिंह भाकुनी ने बताया कि बैलपड़ाव नहर में 7 माह के नवजात शिशु का शव बरामद हुआ है जिसका पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। शव की शिनाख्त के लिए आगे की जांच जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।