Uttarakhand News: पहाड़ी इलाकों में बढ़ रही जंगली जानवरों की दहशत, अब रानीखेत रोड पर घर के अंदर घुसा तेंदुआ 

Nainital News: पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवरों का बढ़ता ही जा रहा है। अब रानीखेत रोड(ranikhet road) पर तेंदुआ(leopard) एक घर में ही घुस गया। घर के मालिक समेत आस पास के लोगों में काफी दहशत फ़ैल गई। 

Uttarakhand News: पहाड़ी इलाकों में बढ़ रही जंगली जानवरों की दहशत, अब रानीखेत रोड पर घर के अंदर घुसा तेंदुआ 
JJN News Adverties

Nainital News: पहाड़ी इलाकों में जंगली जानवरों का बढ़ता ही जा रहा है। अब रानीखेत रोड(ranikhet road) पर तेंदुआ(leopard) एक घर में ही घुस गया। घर के मालिक समेत आस पास के लोगों में काफी दहशत फ़ैल गई। 

दरसल, रानीखेत रोड पर रहने वाले पुष्कर भट्ट की बीवी सुबह घर के मंदिर में पूजा कर रही थी तभी उन्हें बगल के कमरे से दुर्गन्ध आई तो उन्होंने वहा देखा। कमरे में देखते ही वो घबरा गई, उन्होंने देखा कि तेंदुआ घर के अंदर घुस आया है। उन्होंने फ़ौरन उस कमरे का दरवाजा बंद किया और वहा से भाग गई। 

इसके बाद तेंदुए के घर में घुसने की जानकारी रेस्क्यू टीम(rescue team) को दी गई। मौके पर रानीबाग(ranibagh) से रेस्क्यू टीम आई तब तक तेंदुआ कमरे में ही बंद थे। 

रेस्क्यू टीम तेंदुए को ट्रैंक्युलाइज(tranquilize) करने की कोशिश में लगी लेकिन उसी दौरान तेंदुआ पीछे की खिड़की का शीशा तोड़ वहा से भाग निकला और रेस्क्यू टीम की पकड़ में नहीं आया। 
इलाके में तेंदुए के होने की खबर से हर कोई दहशत में है जिसके चलते वन विभाग(forest department) ने आस-पास के इलाकों में गश्त बढ़ा दी है ताकि लोगों को ज्यादा सुरक्षा मिल सके।

JJN News Adverties
JJN News Adverties