Uttarakhand News: नशे के खिलाफ पुलिस को मिली एक और सफलता, 9 किलो 855 ग्राम गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार 

Ramnagar News: नैनीताल जिले(nainital district) के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) द्वारा पिछले कई महीनो से पूरे जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलवाया जा रहा है।

Uttarakhand News: नशे के खिलाफ पुलिस को मिली एक और सफलता, 9 किलो 855 ग्राम गांजे के साथ अभियुक्त गिरफ्तार 
JJN News Adverties

Ramnagar News: नैनीताल जिले(nainital district) के एसएसपी पंकज भट्ट(ssp pankaj bhatt) द्वारा पिछले कई महीनो से पूरे जनपद में नशे के खिलाफ अभियान चलवाया जा रहा है। कल भी इसी अभियान के तहत रामनगर कोतवाली(ramnagar police station) पुलिस ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त सुधीर कुमार को 9 किलो 855 ग्राम अवैध गांजे(illegal drugs) के साथ गिरफ्तार किया है। 

रामनगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में गठित टीम दिन-रात गश्त कर शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही अवैध मादक पदार्थो के तस्करो को पकड़ने के प्रयासो में लगी हुई है। इसी के चलते कल भी पुलिस(police) की टीम कोटद्वार रोड(kotdwar road) पर चेकिंग कर रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने सुधीर कुमार को रोका और सुधीर की स्कूटी की तलाशी ली गई। पुलिस ने गाड़ी की तलाशी की तो उसमे से भारी मात्रा में गांजा मिला। जिसके बाद पुलिस 
ने फ़ौरन उसे हिरासत में ले लिया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त उधम सिंह नगर(udham singh nagar) के काशीपुर(kashipur) का रहने वाला है। 
सुधीर की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ रामनगर कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट(ndps act) के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties