Uttarakhand News: पुलिस के ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म ने पकड़ी रफ़्तार, एक दिन में 170 शराबी हुए गिरफ्तार 

Latest Uttarakhand News: कुमाऊ भर में पुलिस द्वारा operation evening storm चलाया जा रहा है जिसके तहत खुलेआम सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा रहा है

Uttarakhand News: पुलिस के ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म ने पकड़ी रफ़्तार, एक दिन में 170 शराबी हुए गिरफ्तार 
JJN News Adverties

Latest Uttarakhand News: कुमाऊ भर में पुलिस द्वारा ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म(operation evening storm) चलाया जा रहा है जिसके तहत खुलेआम सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जा रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। 
कुमाऊँ के डीआईजी नीलेश आनंद भरणे(dig nilesh anand bharne
) के निर्देश पर तीन जिलों की गठित संयुक्त 4 टीमों ने कल kashipur kotwali, कुंडा और आईटीआई थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कार्रवाई की। इसी कड़ी में 170 शराबियों को हिरासत में लेकर चालान और चेतावनी देकर छोड़ा। 

वहीं सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने बताया कि कुमाऊं डीआईजी नीलेश आनंद भरणे के निर्देश पर पर्वतीय और कुमाऊं के ऊधम सिंह नगर(udham singh nagar), अल्मोड़ा(almora) और चंपावत(champawat) जिले की एक एंटी न्यूसेंस स्क्वायड नामक संयुक्त टीम बनाई गई है। टीम के द्वारा ऑपरेशन इवनिंग स्टॉर्म चलाया जा रहा है, जिसके तहत ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो ठेली, फड़, रेहड़ी, फास्ट फूड पर लोगों को बैठा कर शराब परोसते हैं। 

ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई के लिए 4 टीमों का गठन किया गया है। टीमों ने काशीपुर कोतवाली, कुंडा थाना और आईटीआई थाने के अलग अलग स्थानों से कुल 170 लोगों को हिरासत में लिया गया। बाद में सभी का 81 पुलिस एक्ट में चालान कर भविष्य में पुनरावृत्ति न करने की हिदायत देकर छोड़ दिया गया। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties