Nainital News: sarovar nagri nainital में आज सुबह भारी बारिश(heavy rainfall) के चलते पहाड़ी से मलबा(debris) गिर गया। जिस कारण रोड पूरी तरह से जाम हो गई और लगभग 4 घंटे तक लोग जाम में फसे रहे।
Nainital News: सरोवर नगरी नैनीताल(sarovar nagri nainital) में आज सुबह भारी बारिश(heavy rainfall) के चलते पहाड़ी से मलबा(debris) गिर गया। जिस कारण रोड पूरी तरह से जाम हो गई और लगभग 4 घंटे तक लोग जाम में फसे रहे।
बता दें कि सरोवर नगरी में सुबह से मूसलाधार बारिश हुई जिसके चलते नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग(nainital-haldwani road) में तीन मूर्ति मंदिर के पास पहाड़ी से मलबा आने से लगभग 4 घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। इस दौरान दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गई। स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को सबसे ज्यादा परेशानी उठानी पड़ी। साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों(tourists) को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
4 घंटे के बाद जेसीबी से मलबा हटाया गया जिसके बाद यातायात फिर से सुचारु हो सका। सुबह 4:00 बजे पहाड़ी से मलबा आने के बाद यह मार्ग 8:30 बजे तक पूरी तरीके से बंद रहा जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग(disaster management department) को सूचना दी गई। लेकिन जेसीबी चालक के न होने से मार्ग जल्दी नहीं खोला जा सका। उसके बाद दूसरे चालक को बुलाया गया और लगभग 4 घंटे के बाद जेसीबी से सड़क का मलबा हटाया गया और सड़क खुली।
जिला प्रशासन ने पूर्व में कई बैठक आयोजित कर आपदा विभाग से बरसात में सचेत रहने को कहा था लेकिन आपदा विभाग पहली बारिश में ही नाकाम रहा जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी l