Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) में बाघ का आतंक(terror of tiger) बढ़ता जा रहा है अब एक तजा मामला रामनगर(ramnagar) से सामने आया है।
Latest Uttarakhand News: उत्तराखंड(uttarakhand) में बाघ का आतंक(terror of tiger) बढ़ता जा रहा है अब एक तजा मामला रामनगर(ramnagar) से सामने आया है। जहां उत्तर प्रदेश(uttar pradesh) के अमरोहा(amroha) जिले के तहसील हसनपुर गांव जिहल निवासी 25 साल का अफसारुल अपने साथी अनस के साथ घूमने के लिए निकला था।
वह पहले नैनीताल(nainital) फिर रानीखेत(ranikhet) होते हुए अल्मोड़ा(almora) घूमने निकल गए।
शनिवार देर शाम को ही अल्मोड़ा से वाया रामनगर होते हुए वह अमरोहा को जा रहे थे। बाइक अनस चला रहा था। रात सवा आठ बजे वे रामनगर वन प्रभाग(ramnagar forest division) के अंतर्गत कोसी रेंज(kosi range) के मोहान क्षेत्र में पहुंचे।
तभी वहां घात लगाए बैठे बाघ(tiger) ने उन पर हमला कर दिया। बाघ के हमले से बाइक अनियंत्रित हुई तो दोनों सडक़ पर गिर गए। बाघ पीछे गिरे अफसारुल को खींचकर जंगल को ले गया। जिसके बाद शोर मचाते हुए हिम्मत जुटाकर अनस बाइक उठाकर मोहान चौकी पहुंचा।
इसके बाद ctr का स्टाफ और रामनगर कोतवाल अरुण सैनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। जहां वहीं वन बीट अधिकारी वीरेंद्र पांडे ने बताया कि मौके से खून के निशान मिले हैं। बाघ युवक को कोसी नदी(kosi river) की ओर ले गया है। वहीं पुलिस और वन विभाग(forest department) की टीम ने रात तक लापता युवक की खोज की लेकिन अंधेरे के कारण युवक का पता नहीं चल पाया।