Nainital News:सरोवर नगरी नैनीताल(sarovar nagri nainital) में कार में पहले तेल भराने को लेकर स्थानीय टैक्सी चालक और पर्यटक आपस में भीड़ गए(fight in nainital) और पेट्रोल पंप पर ही जम कर हंगामा काट दिया।
Nainital News: सरोवर नगरी नैनीताल(sarovar nagri nainital) में कार में पहले तेल भराने को लेकर स्थानीय टैक्सी चालक और पर्यटक(tourist) आपस में भीड़ गए(fight in nainital) और पेट्रोल पंप पर ही जम कर हंगामा काट दिया। दरअसल, नैनीताल(nainital) के सूखाताल(sukha tal) पेट्रोल पंप में तेल भराने को लेकर स्थानीय टैक्सी चालक और पर्यटकों के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई और बहस इतनी बढ़ गई कि मामला मारपीट तक पहुँच गया।
जिसके बाद टैक्सी चालक की शिकायत पर इस मामले में नैनीताल पुलिस(nainital police) ने पर्यटकों के खिलाफ कारवाई की है। तेल पहले डलाने को लेकर कहासुनी बढ़कर हाथापाई तक पहुंच गई। वहीं हाथापाई के दौरान पेट्रोल पंप में भगदड़ मच गई।
मारपीट को रोकने जब आस-पास के लोग वहाँ जमा होने लगे तो हाथापाई कर रहे युवक मौके से फरार हो गए। टैक्सी चालक की शिकायत के बाद पुलिस मौके से फरार पर्यटकों को मंगोली(mangoli) के पास से पकड़ कर नैनीताल ले आई। जिसके बाद कोतवाली में भी दोनो पक्षों में जमकर कहासुनी हुई। एसएसआई दीपक बिष्ट(ssi deepak bisht) ने बताया कि इस मामले में यूपी(uttar pradesh) के दो पर्यटकों के खिलाफ पुलिस एक्ट(police act) में चालान कर छोड़ दिया है।