Uttarakhand News: भवाली में खुली व्यू फाइंडर आर्ट एंड फोटोग्राफी गैलरी, क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने किया उद्घाटन 

Nainital News: नैनीताल जिले के bhowali में viewfinder art and photography gallery का उद्घाटन हो गया है। आर्ट गैलरी के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान kapil dev पहुंचे।

Uttarakhand News: भवाली में खुली व्यू फाइंडर आर्ट एंड फोटोग्राफी गैलरी, क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने किया उद्घाटन 
JJN News Adverties

Nainital News: नैनीताल जिले(nainital district) के भवाली(bhowali) में व्यू फाइंडर आर्ट और फोटोग्राफी गैलरी(viewfinder art and photography gallery) का उद्घाटन हो गया है। व्यू फाइंडर आर्ट और फोटोग्राफी गैलरी के उद्घाटन के लिए मुख्य अतिथि के रूप में देश की जानी मानी हस्ती, भारतीय क्रिकेट टीम(indian cricket team) के पूर्व कप्तान कपिल देव(former captain kapil dev) पहुंचे। कपिल देव के साथ उनकी धर्मपत्नी भी वह मौजूद रही। दोनों ने विधिवत पूजा अर्चना कर रिबन काटकर आर्ट गैलरी का उद्घाटन किया। इस आर्ट गैलरी के माध्यम से लोकल कलाकारों को अपने हुनर को दर्शाने का मौका मिलेगा।

व्यू फाइंडर की इस आर्ट गैलरी में कई तरह की पेंटिंग और फोटोग्राफ्स देखने को मिली। इनमे से अधिकांश फोटो व्यू फाइंडर के मालिक द्वारा ही खींची गई है। इस दौरान पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा कि व्यू फाइंडर आर्ट और फोटोग्राफी गैलरी स्थानीय कलाकारों(local artists) को बढ़ावा देने के लिए एक बहुत अच्छी पहल है। इससे स्थानीय कलाकारों को एक मंच मिलेगा।

व्यू फाइंडर आर्ट और फोटोग्राफी गैलरी के मैनेजर एसएस राणा का कहना है कि इस आर्ट गैलरी का मुख्य उद्देश्य है स्थानीय कलाकारों के प्रदर्शनों को लोगो तक पहुंचाया जा सके। उनकी कला को व्यापार से जोड़ने के लिए एक मंच प्रदान करना है। उत्तराखंड के कोई भी कलाकार अपने आर्ट को व्यूफाइंडर के माध्यम से बेच सकते हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties