Verification Drive: नैनीताल नगर(nainital) में बीती 14 तारीख से पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान(verifiction drive) चलाया जा रहा है।
Verification Drive: नैनीताल नगर(nainital) में बीती 14 तारीख से पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान(verifiction drive) चलाया जा रहा है। जिसके तहत सभी बाहर से आए हुए लोगो का सत्यापन जांचा जा रहा है और जिसके सत्यापन नहीं हुए है उन्हें तत्काल सत्यापन की कार्रवाई के लिए थाने भेजा जा रहा है। बता दें कि इस अभियान के तहत सभी बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, टैक्सी चालकों, फड़, नौका चालकों आदि के आधार कार्ड(aadhar card) के सत्यापन की कार्यवाही की जा रही है।
इस अभियान के तहत आज नगर के Charton lodge compound में पुलिस की टीम ने सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पुलिस की टीमों ने सभी के आधार कार्ड चेक किए। वही आधार कार्डों को तकनीकी टीम ने आधार की वेबसाइट में मोबाइल नंबर और आधार नंबर के आधार पर सत्यापित किया। चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाए जाने वाले लोगों और हाल ही में नगर में आए हुए लोगों को आज ही सत्यापन करवाने के लिए मल्लीताल थाने(mallital police station) भेजा गया है। वही ये अभियान आगे भी जारी रहने वाला है।