Uttarakhand News: नैनीताल की सड़को पर महिला पर्यटक ने मचाया हड़कंप, नशे की हालत में हाथ की नस भी काटी 

Nainital News: लखनऊ(lucknow) से नैनीताल(nainital) घूमने आई एक महिला पर्यटक ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया। साथ ही नशे में धुत महिला ने ब्लेड से अपना हाथ तक काट लिया।

Uttarakhand News: नैनीताल की सड़को पर महिला पर्यटक ने मचाया हड़कंप, नशे की हालत में हाथ की नस भी काटी 
JJN News Adverties

Nainital News: लखनऊ(lucknow) से नैनीताल(nainital) घूमने आई एक महिला पर्यटक ने नशे की हालत में जमकर हंगामा किया। साथ ही नशे में धुत महिला ने ब्लेड से अपना हाथ तक काट लिया। बता दें कि लखनऊ से आई महिला पर्यटक का अपने बॉयफ्रेंड के साथ झगड़ा हो गया जिसके बाद उसने जमकर शराब पी ली और सड़क पर हंगामा करने लगी। इतना ही नहीं वो नशे में इतनी धुत हो गई कि अपनी जान देने के प्रयास में अपना हाथ काट बैठी। जिसके बाद आस-पास मौजूद लोगो ने उसे फ़ौरन बीडी पांडे अस्पताल(b.d pandey hospital) में भर्ती करवाया। 

जानकारी के अनुसार नैनीताल के तल्लीताल(tallitaal) स्थित एक होटल में ठहरी महिला जिसका नाम ख़ुशी है वो अपनी एक महिला दोस्त के साथ नैनीताल घूमने आई हुई थी। और होटल के कमरे में अपने बॉयफ्रेंड से बात करने के दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया जिसके बाद महिला शराब के नशे में चूर हो गई और होटल से बाहर निकलकर लेक ब्रिज चुंगी पहुंच गई और वह हंगामा करने के दौरान अपनी नस काट ली। हंगामा होता देख टोल कर्मचारी और राहगीरो ने मिलकर उसे अस्पताल पहुंचाया साथ ही पुलिस को इस मामले की सूचना दी। 
अस्पताल में इलाज के बाद डॉ. अजहर ने बताया कि महिला के हाथ में गहरा घाव था लेकिन अब वो खतरे से बाहर है जिसके बाद महिला को छुट्टी दे दी गई और तल्लीताल पुलिस(tallitaal police) उसे अपने साथ ले गई और थाने में उससे पूछताछ की जा रही है। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties