Uttarakhand News: कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति को लेकर,मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर ने किया औचक निरीक्षण !

कालाढूंगी छेत्र की स्थानीय जनता द्वारा कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति को लेकर मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी का औचक निरीक्षण किया

Uttarakhand News: कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति को लेकर,मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर ने किया औचक निरीक्षण !
JJN News Adverties

Kaladhungi News: कालाढूंगी छेत्र की स्थानीय जनता द्वारा कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की बदहाल स्थिति को लेकर कालाढूंगी एसडीएम(Kaladhungi SDM) के माध्यम से मुख्यमंत्री(cheif minister) को ज्ञापन देने के बाद  मुख्य विकास अधिकारी डॉक्टर संदीप तिवारी(Chief Development Officer Dr. Sandeep Tiwari) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा अधिकारी के अस्पताल में मौजूद नहीं होने पर सख्त नाराजगी जताई।

शौचालयो, कमरों व अस्पताल परिसर में गंदगी को देख एसीएमओ रश्मि पंत(ACMO Rashmi Pant) को फोन कर नाराजगी जताई। सीएमओ लगभग 3:30 अस्पताल परिसर में पहुंचे सबसे पहले उन्होंने आपातकालीन कक्ष का निरीक्षण किया जहां पर काटन व अन्य गंदगी पड़ी होने पर नाराजगी जताई। इसके बाद उन्होंने लेबर रूम का निरीक्षण किया जहां पर भी सफाई की उचित व्यवस्था नहीं पाई गई।

कमरे में जगह-जगह पर सिरिंजेश व पॉलीथिन मिलने व मरीजों के लिए बिछाई गई चादरों में फंगस(fungus) लगे होने पर सख्त नाराजगी जताते हुए अस्पताल की स्थिति को सुधारने की हिदायत दी। दवा रखने वाले फ्रिज में चटनी और टमाटर सॉस देखकर वह बौखला पड़े। उन्होंने कर्मचारियों से 3 दिन के अंदर सुधारने के आदेश दिए व कहा कि 3 दिन के बाद जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

JJN News Adverties
JJN News Adverties