Uttarakhand: 10 दिन से लापता चल रहे रेंजर हरीश पांडे, तलाश में भीमताल पहुंची पुलिस !

लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडे की तलाश में मुखानी पुलिस भीमताल पहुंच चुकी है। रेंजर की आखिरी लोकेशन भीमताल बाजार में मिली है।

Uttarakhand: 10 दिन से लापता चल रहे रेंजर हरीश पांडे, तलाश में भीमताल पहुंची पुलिस !
JJN News Adverties

Haldwani News: लापता रेंजर हरीश चंद्र पांडे(Ranger Harish Chandra Pandey) की तलाश में मुखानी पुलिस भीमताल(bhimtal) पहुंच चुकी है। रेंजर की आखिरी लोकेशन भीमताल बाजार में मिली है। पुलिस ने भीमताल होटल एसोसिएशन, जल पुलिस, वनकर्मियों समेत अन्य को सजग किया है। तराई केंद्रीय वन प्रभाग रुद्रपुर(Terai Central Forest Division Rudrapur) में तैनात ऊंचापुल निवासी भाखड़ा रेंज(Bhakra Range) के रेंजर हरीश चंद्र पांडे दस दिन से लापता हैं। एसओ मुखानी प्रमोद पाठक(SO Mukhani Pramod Pathak) ने बताया कि रेंजर कालू साई मंदिर से भोटिया पड़ाव(Bhotia stop from Kalu Sai Temple) पहुंचे। वहां से टैक्सी से भीमताल गए। भीमताल बाजार और थाने के सामने लगे सीसीटीवी में उनकी तस्वीर कैद हुई है। वहीं भाखड़ा रेंज में पेड़ कटने का मामला सामने आने के बाद से रेंजर के तनाव में रहने की बात सामने आ रही है। इस संबंध में मुखानी पुलिस(mukhani police) ने वन क्षेत्राधिकारी समेत स्टाफ कर्मियों से पूछताछ की है। बता दें कि, ऊंचापुल निवासी रेंजर हरीश चंद्र पांडे उम्र 55 साल अपने घर से 29 नवंबर की शाम लापता हो गए थे। काफी ढूंढने के बाद भी उनका कुछ भी पता नहीं चल पाया है। परिजन उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से भी खोजने की कोशिश कर रहे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties