उत्तराखंड में बीते तीन दिन से बारिश का दौर जारी है | सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रेड अलर्ट रहा हालांकि बुधवार को ये चेतावनी ऑरेंज और येलो अलर्ट तक सिमट गई |
उत्तराखंड में बीते तीन दिन से बारिश का दौर जारी है | सोमवार और मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में रेड अलर्ट (Red Alert) रहा हालांकि बुधवार को ये चेतावनी ऑरेंज और येलो अलर्ट तक सिमट गई | राज्य में मानसूनी बारिश के कारण पहाड़ से लेकर मैदानी इलाकों तक जनजीवन पूरी तरह प्रभावित है | पिछले तीन दिन से आफत वाली बारिश से आज राहत मिलने वाली है |
मौसम विभाग (Meteorological Department) ने पूर्वानुमान जारी करते हुए नैनीताल, चंपावत,बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में येलो अलर्ट जारी किया है, इस दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश देखने को मिल सकती है | गर्जन के साथ-साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है | इसके साथ ही मौसम विभाग ने दूसरे जिलों उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, देहरादून, हरिद्वार,अल्मोड़ा, ऊधमसिंहनगर में भी येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है | जहां तीव्र से अति तीव्र दौर की बारिश देखने को मिल सकती हैं |