Uttarakhand Weather: बारिश के साथ आपदाओं की भी हो सकती है शुरुआत, मुख्य सचिव ने अधिकारियो को कहा- "दुरुस्त कर ले सभी इंतजामात"

Rainfall In Uttarakhand: उत्तराखंड(uttarakhand) में भीषण गर्मी पड़ने के बाद एक बार फिर बारिश(rainfall) का मंजर शुरू हो गया है।

Uttarakhand Weather: बारिश के साथ आपदाओं की भी हो सकती है शुरुआत, मुख्य सचिव ने अधिकारियो को कहा- "दुरुस्त कर ले सभी इंतजामात"
JJN News Adverties

Rainfall In Uttarakhand: उत्तराखंड(uttarakhand) में भीषण गर्मी पड़ने के बाद एक बार फिर बारिश(rainfall) का मंजर शुरू हो गया है। लेकिन जहा एक ओर बारिश के कारण लोगो को गर्मी से निजात मिलने वाली है वही कुछ जगहों पर भारी बारिश के कारण लोगो की तकलीफे काफी बढ़ सकती है। इसी के चलते मुख्य सचिव(uttarakhand chief secretary) एसएस संधू(sukhbir singh sandhu) ने प्रदेश के अधिकारियो को अलर्ट(alert) मोड पर रखा है। 

मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने उत्तराखण्ड के विभिन्न हिस्सों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताते हुए गढ़वाल(garhwal commissioner) और कुमाऊं कमिश्नर(kumaon commissioner) सहित सभी जिलाधिकारियों(district magistrate) को आवश्यक कदम उठाते हुए आने वाली चुनौती के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए हैं। 

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र(state emergency operation center) और सभी जिला आपातकालीन परिचालन केंद्रों में सभी विभागों द्वारा सक्षम स्तर के नोडल अधिकारियों को तैनात किए जाने के निर्देश दिए ताकि आपदा जैसी परिस्थितियों में नोडल अधिकारी निर्णय लेने और निर्देश देने हेतु अधिकृत हों।

इसके साथ ही आपदा की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों को चिन्हित कर सड़के टूटने और धंसने की स्थिति में सडकों पर यातायात सुचारू करने हेतु जेसीबी और पौकलैण्ड मशीनें तैनात किए जाने के भी निर्देश दिए गए है ताकि आम जनता को यातायात में कोई परेशानी ना हो। साथ ही सिंचाई विभाग के अधिकारियों को  निर्देश दिये है कि वे मॉनसून में नदियों और बैराजों के जलस्तर पर पैनी नजर रखे। साथ ही सभी चौकियों और थानों में भी आपदा सम्बन्धी उपकरणों को रखने को कहा है। 

एसएस संधू ने आईटीबीपी(itbp), एनडीआरएफ(ndrf), एसडीआरएफ(sdrf) के साथ ही सिंचाई, लोक निर्माण, पेयजल, विद्युत, खाद्यान्न, स्वास्थ्य आदि विभागों के प्रमुखों से भी वार्ता कर व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की। और उन्हें जरुरी दिशा-निर्देश दिए है।

मुख्य सचिव ने जनता से भी अपील की है कि भारी बारिश की सम्भावना को देखते हुए अति आवश्यक होने पर ही घरो से बाहर निकलें। उन्होंने श्रद्धालुओं से भी चारधाम यात्रा(char dham yatra) और कांवड़ यात्रा पर मौसम के अनुसार ही निकलने की सलाह दी है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties