Weather Update: नवंबर के महीने का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है और इसी के साथ अब धीरे-धीरे उत्तराखंड(uttarakhand) में मौसम करवट बदल कर ठंड की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है।
Weather Update: नवंबर के महीने का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है और इसी के साथ अब धीरे-धीरे उत्तराखंड(uttarakhand) में मौसम करवट बदल कर ठंड की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) की सक्रियता बढ़ने के कारण प्रदेश में बारिश और बर्फबारी(snowfall) के आसार बन रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में आज कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हो सकता है। जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आने की आशंका मौसम विभाग(meteorological department) ने जताई है।
दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार राज्य में अगले दो तीन दिनों तक तमाम हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी होने की संभावना है, जिससे ठंड में बढ़ोतरी होगी। मौसम विभाग के अनुसार 8 9 और ,10 नवंबर को प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों समेत पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है, तो वहीं प्रदेश के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई गयी है। uttarkashi, chamoli, rudraprayag, bageshwar, pithoragarh, dehradun और tehri जिलों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश होने की संभावना है। साथ ही राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के 3500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है। बरसात और बर्फबारी होने से अनुमान लगाया जा रहा है कि तापमान में गिरावट होगी, जिससे ठंड में इजाफा होगा। ऐसे में विभाग ने लोगो को गर्म कपड़े पहनने की सलाह दी है।