Weather Update: मौसम विभाग(weather department) ने आज देवभूमि, उत्तराखंड(uttarakhand) के पांच जिलों में बहुत भारी बारिश(heavy rainfall) की चेतावनी दी है।
Weather Update: मौसम विभाग(weather department) ने आज देवभूमि, उत्तराखंड(uttarakhand) के पांच जिलों में बहुत भारी बारिश(heavy rainfall) की चेतावनी दी है। इसे लेकर ऑरेंज अलर्ट(orange alert) भी जारी किया गया है।
मौसम विभाग(metereological department) के अनुसार 6 जुलाई को dehradun, tehri, pauri, नैनीताल(nainital) और champawat के कुछ जगहों पर बुहत भारी बारिश हो सकती है। वहीं rudraprayag, chamoli, bageshwar और pithoragarh में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसे लेकर मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं 7 से 9 जुलाई तक भी कुमाऊं(kumaon) और गढ़वाल(garhwal) के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई है। इसे लेकर येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया गया है हालाँकि इसके बाद बारिश में कमी देखने को मिल सकती हैं। एसे में इन जिलो में रह रहे लोगो को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। क्योंकि बारिश के साथ ही भूस्खलन(landslide) होने का भी काफी खतरा हा जिसके चलते दुर्घटना होने की संभावना काफी बढ़ जाती है।