Weather Update: गर्मी से लेकर पानी की समस्या, इन सभी का समाधान बनके आना जा रहा है मॉनसून का सीजन(monsoon season)।
Weather Update: गर्मी से लेकर पानी की समस्या, इन सभी का समाधान बनके आना जा रहा है मॉनसून का सीजन(monsoon season)। अब जल्द ही मॉनसून का सीजन शुरू होने से तापमान(temperature) में गिरावट देखने को मिलेगी। सबसे ज्यादा राहत मैदानी इलाकों में ही आने वाली है।
लेकिन इस राहत के साथ कई जगहों पर तकलीफे भी बढ़ने वाली है जिसको लेकर नैनीताल(nainital) के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्बियाल(dm dhiraaj singh garbiyal) ने एक बैठक बुलाई जिसमे मॉनसून में होने वाली समस्याओं के निवारण के लिए पहले से ही सभी तैयारियां दुरुस्त करने के आदेश दिए गए।
मॉनसून के समय कई आपदाओं(disasters) के होने की आशंका होती है जिसके लिए जिलाधिकारी ने सभी संवेदनशील स्थानों में सेटलाइट फ़ोन(satellite phones) की जांच करने के निर्देश दिए है ताकि अगर किसी आपदा के समय नेटवर्क में कोई दिक्कत आए तो सेटलाइट फ़ोन के इस्तेमाल से जरूरी मदद दी जा सके। साथ ही ऐसी जगह जहा किसी भी तरह की आपदा की संभावना है उस जगह के सभी लोगों के नंबर कंट्रोल रूम में दर्ज करवाने के भी आदेश दिए गए है।
जिलाधिकारी ने सेना(army), पैरामिलिटरी(para military) और एसडीआरएफ(sdrf) की टीम को भी सतर्क़ रहने और आपदा में इस्तेमाल होने वाले सभी उपकरणो की मरम्मत और खरीद के भी निर्देश दिए है।
प्रदेश के ग्रामीणों की परेशानियों को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने खाद्य आपूर्ति विभाग(food supply department) को खाद्य गोदामों में राशन की व्यवस्था और गैस सिलेंडर जैसी जरूरी चीजों का भण्डारण करने के निर्देश दिए है। साथ ही किसानों को मॉनसून में होने वाली तकलीफों से राहत पहुंचाने के लिए कृषि विभाग(irrigation department) को खाद और बीज की उपलब्धता रखने और बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को होने वाले नुकसान से बचाने के लिए मुआवजा देने का ऐलान किया है।
साथ ही बारिश(rainfall) और तूफ़ान(storm) से पेड़ों के टूटने की संभावना होती है जिससे बिजली की तारों के टूटने की आशंका रहती है, इसको ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी ने विद्युत् विभाग(electricity department) को लैपिंग और ट्रांसफार्मर लगाए जाने के भी निर्देश दिए है।