Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में कल से ही बारिश(rainfall) का सिलसिला बना हुआ है।
Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में कल से ही बारिश(rainfall) का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विभाग(metereological department) ने पहले ही भारी बारिश की आशंका जताते हुए उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में अलर्ट जारी किया था। कई जिलों में तो रेड अलर्ट(red alert) भी जारी किया गया था जिनमे से एक नैनीताल जनपद(nainital district) भी शामिल है। नैनीताल जिले में कल सुबह से ही मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हो गया है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण(district disaster management authority) की तरफ से जारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले 24 घंटे में नैनीताल जिले में औसतन 40 मिलीमीटर बारिश हुई है। जिसमें सबसे ज्यादा 154 मिलीमीटर बारिश हल्द्वानी(haldwani) में रिकॉर्ड की गई है। इसके अलावा नैनीताल स्नो व्यू में 55 मिलीमीटर बारिश हुई है। वही बेतालघाट(betalghat) में 26 और रामनगर(ramnagar) में 16 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के रिपोर्ट के मुताबिक बारिश के चलते सबसे ज्यादा कोसी नदी का बहाव बढ़ गया जहा 4414 क्यूसेक पानी चल रहा है। इसके बाद गोला नदी में 1138 क्यूसेक पानी का डिस्चार्ज है। और नंधौरनदी में 642 क्यूसेक पानी चल रहा है। वही अगर बारिश के कारण नैनीताल जिले में हो रहे नुकसान की बात की जाए तो जिले में दो राजमार्ग और आठ आंतरिक राजमार्ग बंद हैं जिनको खोलने का प्रयास किया जा रहा है। बता दें कि गर्जिया और बेतालघाट राजमार्ग बंद हो चुका है ऐसे में यहाँ जाने से पहले स्थिति जान ले।
वही भंडारापानी और तल्लीसेठी का राजमार्ग भी बंद है। इसके अलावा भुजियाघाट सूर्या गांव आंतरिक मार्ग, भोर्सा पिनरो आंतरिक मार्ग, हरीश ताल मोटर मार्ग, डॉलकन्या- गोनीयारों मोटर मार्ग सहित कई मोटर मार्ग बंद है। ऐसे में इस बारिश के दौरान पहाड़ी इलाको में सफर करना जोखिम भरा साबित हो सकता है।