Weather Update: uttarakhand में बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश(rainfall) का मंजर जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवाओ के साथ बारिश हुई जिसके चलते तापमान(temperature) में काफी गिरावट आई है।
Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते कई दिनों से मूसलाधार बारिश(rainfall) का मंजर जारी है। प्रदेश के अधिकांश जिलों में तेज हवाओ के साथ बारिश हुई जिसके चलते तापमान(temperature) में काफी गिरावट आई है। मौसम विभाग(weather department) ने पहले ही 28 जून से लेकर 2 जुलाई तक उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया था। कई जिलों में रेड अलर्ट(red alert) भी लगाया गया था।
वही बारिश के दौरान कई जगहों पर भूस्खलन(landslide) की घटनाए भी सामने आई जिसमे कुछ लोगो की जान भी गई, साथ ही कई जगहों पर आकाशीय बिजली(lightning) गिरने की वजह से भी कुछ लोगो की मौत हुई है। और अभी आगे भी इन हादसों के बढ़ने की संभावना है क्योंकि आने वाले कुछ दिनों में भी इसी तरह की भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग(metereological depatment) के पूर्वानुमान(weather forecast) के अनुसार मैदानी इलाको में तो एक बार फिर धूप खिलने के आसार है लेकिन पहाड़ी इलाको में बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम विभाग ने आज यानी 3 जुलाई को 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है जिसमें देहरादून, नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिले शामिल है। मौसम विभाग ने इन सभी जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने आज भारी बारिश के अलर्ट के चलते प्रशासन को खराब मौसम को देखते हुए सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही लोगों को नदी नालों से दूर रहने की हिदायत दी है। और पहाड़ों में यातायात के दौरान भूस्खलन के खतरे से भी सतर्क रहने को कहा गया है।
उत्तराखंड में अब तक लगातार हो रही बरसात के कारन 107 सड़कें बंद हो गई है जिनमें से 8 राजमार्ग बंद हैं जबकि बड़ी संख्या में ग्रामीण मार्ग बंद हो गए हैं। लोक निर्माण विभाग ने इन सड़कों को खोलने के लिए 244 जेसीबी मशीनो को काम पर लगा दिया है।