Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में जारी है बरसात का सिलसिला, पहाड़ो के साथ मैदानी इलाको में भी हो रही मूसलाधार बारिश 

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते कुछ दिनों से मौसम(weather) का रुख बदल गया है। पहाड़ी इलाको में मूसलाधार बारिश(heavy rainfall) ने मौसम को काफी हद तक ठंडा कर दिया है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में जारी है बरसात का सिलसिला, पहाड़ो के साथ मैदानी इलाको में भी हो रही मूसलाधार बारिश 
JJN News Adverties

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते कुछ दिनों से मौसम(weather) का रुख बदल गया है। पहाड़ी इलाको में मूसलाधार बारिश(heavy rainfall) ने मौसम को काफी हद तक ठंडा कर दिया है। काफी समय से लोग भीषण गर्मी का सामना कर रहे थे लेकिन इस बारिश ने भीषण गर्मी से राहत पहुंचाने का काम किया है। लेकिन गर्मी से राहत के साथ ही पहाड़ी इलाको में भूस्खलन(landslide) का खतरा भी बन गया है जिसको लेकर मौसम विभाग(weather department) ने अलर्ट भी जारी किया है। साथ ही नदियो का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है। 

वही बात करें मैदानी इलाको की तो मैदानी इलाको में भी बारिश ने लोगो को गर्मी से राहत पहुंचाई है। दो दिन से मैदानी इलाको में भी बारिश का सिलसिला बरकरार है और लोगो को ठंडक का आभास हो रहा है। भीषण गर्मी से जूझने के बाद अब लोग बरसात का लुत्फ़ उठा रहे है। वही हल्द्वानी(haldwani) शहर में भी कल रात से बारिश का दौर बना हुआ है। कल देर रात शुरू हुई बारिश सुबह तक भी जारी थी। और मौसम विभाग(metereological department) के पूर्वानुमान(weather forecast) के अनुसार ये बारिश आगे भी जारी रहेगी। आज भी पूरे दिन हल्द्वानी में बारिश जारी रहने का अनुमान जताया गया है। साथ ही आने वाले कुछ दिनों तक बारिश का ये सिलसिला ऐसे ही बरकरार रहने वाला है। 
लेकिन इस बारिश के साथ ही मौसम विभाग ने तेज हवाओ के चलने का भी अनुमान जताया है जिससे लोगो को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए है। तेज आंधी-तूफ़ान के चलते पेड़ो के गिरने का खतरा भी बना रहता है ऐसे में कोई नुक्सान ना हो इसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही लोगो को सतर्क कर दिया है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties