Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान 

Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में मौसम विभाग(weather department) द्वारा जारी किया गया पूर्वानुमान(weather forecast) सच साबित हो रहा है।

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में फिर शुरू हुआ बारिश का दौर, जानिए क्या कहता है मौसम विभाग का पूर्वानुमान 
JJN News Adverties

Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) में मौसम विभाग(weather department) द्वारा जारी किया गया पूर्वानुमान(weather forecast) सच साबित हो रहा है। प्रदेश में बीते 24 घंटे में कई जनपदों में भारी बारिश हुई है। बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही 3 तारीख तक का पूर्वानुमान जारी करते हुए प्रदेश के कुछ जिलों में येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया था। मौसम विभाग ने कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला बने रहने के असर जताए थे जो कि सही साबित हुए है। 

बीते 24 घंटे में उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और बारिश ने दस्तक दी है और आगे भी मौसम कुछ इसी तरह का बने रहने वाला है। गौरतलब है कि मौसम विज्ञान केंद्र ने पर्वतीय जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, ऐसे में लोगो को सावधानी बरतने को भी कहा गया है। 

मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज भी मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम और गर्जन के साथ बारिश की बौछारें पड़ सकती हैं। देहरादून(dehradun) जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश या गर्जन के साथ बारिश के आसार हैं। 

हल्द्वानी का मौसम(Haldwani Weather)

वही अगर हम बात करे हल्द्वानी शहर(haldwani) की तो हल्द्वानी में भी बीते दो दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह के समय तो धूप खिल रही है लेकिन शाम के समाय मूसलाधार बारिश का मंजर शुरू होने से शहर के कुछ हिस्सों में जलभराव(water logging) की स्थिति उत्पन्न हो रही है जिससे लोगो को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties