Uttarakhand Weather: बारिश के कहर के बीच आज साफ़ हुआ मौसम, क्या आने वाले दिनों में फिर बरसेंगे मेघ? 

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में बारिश का कहर लगातार जारी है जिसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

Uttarakhand Weather: बारिश के कहर के बीच आज साफ़ हुआ मौसम, क्या आने वाले दिनों में फिर बरसेंगे मेघ? 
JJN News Adverties

Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में बारिश का कहर लगातार जारी है जिसके चलते आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बारिश के बाद नदियां सहित कई नाले उफान पर आ गए हैं। मौसम विभाग(meteorological department) द्वारा प्रदेश में आगामी दो दिनों के लिए येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया गया है। हालांकि मंगलवार यानी आज प्रदेश में कई जगहों पर मौसम साफ़ देखने को मिला लेकिन लेकिन इसके साथ ही कुमाऊं(kumaon) और गढ़वाल(garhwal) के कुछ अन्य जिलों में बारिश होने के आसार जताए जा रहे हैं। बता दे कि मौसम विभाग के मुताबिक 11 और 12 अकटूबर को राज्य के कुछ जनपदों में आकाशीय बिजली चमकने  के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार उत्तराखंड से मानसून की विदाई में अभी तीन से चार दिन और लग सकते हैं। उम्मीद जताई जा रही है कि 13 या 14 अक्टूबर से उत्तराखंड से मानसून(monsoon) की विदाई हो सकती है।

राज्य में लगातार हो रही बारिश की वजह से रोज जगह-जगह से हादसों की खबरें सामने आ रही है। कही भूस्खलन होने से आवाजाही बंद हो रही है तो कही नदी नाले उफान पर है।इतना ही नहीं इस आफत की बारिश में सबसे अधिक मुसीबत किसान झेल रहे हैं। बारिश की वजह से धान के अलावा दलहनी फसलों को नुकसान पहुंचा है। 

तेज बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की वजह से राज्य में ठंड का आभास भी होने लगा है। जानकारी के लिए बतादे की राज्य में इस महीने अब तक सबसे ज्यादा बारिश 141 मिमी नैनीताल में दर्ज हुई है तो वही दूसरे नंबर पर उद्धम सिंह नगर में 138.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties