मौसम विभाग ने उत्तराखंड के मैदानी जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मैदानी जिलों में कोहरा छाए रहने की भी संभावनाएं हैं
Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में पहाड़ से मैदान तक मौसम(weather) का मिजाज शुष्क बना हुआ है। मौसम विभाग(weather department) के मुताबिक आने वाले एक हफ्ते तक बारिश की कोई संभावना नहीं है। प्रदेश भर में सुबह और शाम तापमान में गिरावट आने से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
इसी बीच मौसम विभाग ने उत्तराखंड के मैदानी जिलों में शीतलहर को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग के अनुसार मैदानी जिलों में कोहरा(foggy) छाए रहने की भी संभावनाएं हैं,जिसकी वजह से ठंड(cold) का आभास काफी ज्यादा होने वाला है।
मौसम विभाग ने बताया कि अगले कुछ दिन तक ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम शुष्क(dry) रह सकता है और ठंड में इजाफा हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार उधम सिंह नगर(udham singh nagar) से लेकर हरिद्वार(haridwar) और आसपास के मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर को लेकर भी चेतावनी दी गई।
वही दिन में धूप खिलने से कुछ राहत मिल रही है, लेकिन दोपहर बाद से अचानक सर्दी बढ़ रही है। इसका कारण ये है कि न्यूनतम तापमान कम हो रहा है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र(State Meteorological Center) के मुताबिक, 21 दिसंबर तक प्रदेश भर में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। आज और कल राज्य के उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले में कुछ स्थानों पर कोहरा और शीतलहर के चलते ठंड में बढोतरी होने की संभावना।
वही बर्फबारी(snowfall) की बात की जाए तो उत्तराखंड में इस बार क्रिसमस(christmas) के बाद बर्फबारी के आसार बनते नजर आ रहे हैं 26,27 दिसंबर को उत्तरकाशी(uttarkashi) और चमोली(chamoli) में 35 मीटर की ऊंचाई पर बर्फबारी के आसार हैं इसी तरह पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय(western disturbance active) होने के बाद बारिश(rain) और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।