उत्तराखंड में लोगों को अभी बारिश और बर्फबारी से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है । मौसम के मिजाज को देखकर लग रहा है कि मौसम लोगों की कठिन परीक्षा ले रहा है ।
Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) में लोगों को अभी बारिश और बर्फबारी(rainfall & snowfall) से राहत मिलती नजर नहीं आ रही है । मौसम के मिजाज को देखकर लग रहा है कि मौसम लोगों की कठिन परीक्षा ले रहा है । जिसके चलते मौसम विभाग(weather department) ने मौसम को लेकर एक बार फिर अलर्ट(alert) जारी कर दिया है । दरअसल राज्य में पश्चिमी विक्षोभ(western disturbance) 29 जनवरी तक सक्रिय रहेगा। लिहाजा बारिश का सिलसिला भी जारी रहने के पूर्वानुमान लगाए गए हैं।
आपको बता दे की मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 28 और 29 जनवरी को भी बारिश का अनुमान है ,जबकि 26 और 27 जनवरी को मौसम साफ रहेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश से तापमान में भी गिरावट आई है ।
वहीं सर्दी के सीजन में पहली बार बारिश होने से किसानों को भी फायदा मिलने की उम्मीद जताई गई है,वहीं डॉक्टरों(doctor) द्वारा बारिश में भीगने से बचने की सलाह दी गई है ,क्योंकि सर्दियों की बारिश बीमार कर सकती है लिहाजा मौसम के उतार-चढ़ाव को देखते हुए बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की आवश्यकता है।
इसके अलावा मौसम विभाग की ओर से जारी अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल(dm dheeraj singh garbyal) ने सभी अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही क्षेत्र में तैनात अधीनस्थ कार्मिकों और संसाधनों को भी तैयार रखने के निर्देश दिए हैं।
साथ ही उन्होंने कहा कि जिले में पेड़ों के गिरने से यातायात बाधित होने के डर को देखते हुए पेड़ों के निस्तारण के साथ सतर्कता बनाने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बारिश के बाद बैराज नदियों, नालों में तेज जल प्रवाह को ध्यान में रखते हुए संवेदनशील स्थानों में टीमें तैनात करने के लिए कहा गया है। साथ ही प्रत्येक घंटे की आपदा संबंधी सूचना तहसील कंट्रोल रूम और जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र को आवश्यक रूप से सूचना देने के लिए कहा है।