उत्तराखंड के चर्चित गीत गुलाबी शरारा की यूट्यूब पर वापसी 

There is a good news for the music world of Uttarakhand.Much talked about song of Uttarakhand Gulabi Sharara is once again back on the internet

उत्तराखंड के चर्चित गीत गुलाबी शरारा की यूट्यूब पर वापसी 
JJN News Adverties

उत्तराखंड(Uttarakhand) के संगीत जगत के लिए एक खुशखबरी है | उत्तराखंड का बहुचर्चित गीत गुलाबी शरारा(Gulabi sharara) एक बार फिर इंटरनेट पर वापस आ गया है | इस बारे में जानकारी देते हुए इस गीत के गायक इंद्र आर्य(Indra Arya) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लिखा की मेरी मेहनत और आप लोगों के समर्थन  से यह सब कुछ संभव हो पाया है। 24 फरवरी को इंद्र आर्य का गीत गुलाबी शरारा कॉपीराइट स्ट्राइक (Copyright strike) के चलते यूट्यूब से हट गया था | जिससे पूरे उत्तराखंड के कला जगत में एक चर्चा शुरू हो गई और हर कोई अपने मन की बात कह रहा था | विवाद इतना बढ़ गया था की सोशल मीडिया पर कुमाउनी और गढ़वाली को लेकर बहस छिड़ गई थी 
उत्तराखंड के चर्चित गायक गजेन्द्र राणा(Gajendra Rana) का नाम भी इस विवाद में आया और उन पर आरोप लगा की ये स्ट्राइक उनकी तरफ से दी गई है लेकिन बाद में पता चला की ये स्ट्राइक एक यूट्यूब चैनल ने दी थी | बहरहाल तमाम विवादों के बाद एक बार फिर से इंद्र आर्य का गीत गुलाबी शरारा यूट्यूब(Youtube) पर धमाल मचाने वापस आ चुका है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties