कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने अब बच्चो के भी कोरोना का टीका लगाने की कवायद शुरू कर रही है. जिसके लिए प्रदश में पंजीकरण कार्य शुरू हो गया है.
हल्द्वानी. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने अब बच्चो के भी कोरोना का टीका लगाने की कवायद शुरू कर रही है. जिसके लिए प्रदश में पंजीकरण कार्य शुरू हो गया है. हालाँकि तकनीकी खराबी की वजह से पंजीकरण में दिक्कत सामने आई है. शनिवार से टीकाकरण के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीकरण किया जाना था, लेकिन जिले में पंजीकरण नहीं हो सका. लेकिन आज दोपहर से जिले में कोरोना के टीके के लिए पंजीकरण शुरू हो जायेगा। राज्य में एक ओर ओमीक्रान संक्रमण तेजी से बढ़ने लगा है। जिसे देखिए हुए कल यानी तीन जनवरी से वैक्सीन लगाए जाएंगे।
स्वास्थ्य विभाग ने टीकाकरण की तैयारी शुरू कर दी है. जिले में 15 से 18 साल के लगभग 60 हजार किशोर हैं। इसके लिए टीमें तैयार की जा रही हैं। । जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा अनुसार पंजीकरण रविवार 12 बजे से हो सकता है। इसके लिए तैयारी चल रही है। विद्यार्थियों को सीधे पंजीकरण करना है या नहीं। इसके लेकर भी स्पष्ट हो जाएगा।