बेतालघाट ग्राम सभा में शुरू हुआ वैक्सीनेशन, लोगों में दिखा उत्साह

स्थानीय सांसद व स्थानीय विधायक संजीव आर्य के संयुक्त प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेतालघाट के राजीव गांधी इंटर कालेज में आज से वैक्सीनेशन कार्य शुरू हो गया है।

बेतालघाट ग्राम सभा में शुरू हुआ वैक्सीनेशन, लोगों में दिखा उत्साह
JJN News Adverties

बेतालघाट. स्थानीय सांसद व स्थानीय विधायक संजीव आर्य के संयुक्त प्रयासों से स्वास्थ्य विभाग द्वारा बेतालघाट के राजीव गांधी इंटर कालेज में आज से वैक्सीनेशन कार्य शुरू हो गया है। जिसमें 18 से 44 वर्ष के लोगो में वैक्सीन लगाने को लेकर खासा उत्साह दिखा। तो वहीं 45 वर्ष के ऊपर के लोगों का स्वास्थ्य विभाग की टीम घर घर जाकर टीकाकरण कर रही है। डॉ अवनेश सिंह ने बताया बेतालघाट वैक्सीनेशन सेंटर में प्रतिदिन 100 लोगों को टीकाकरण करने का लक्ष्य रखा गया है।
स्थानीय निवासी नंदन बोहरा का कहना है कि दुर्गम क्षेत्र होने से बेतालघाट में कई जगहों पर नेटवर्क प्रॉब्लम के चलते वैक्सीनेशन शॉल्ट बुक नही हो पा रहा है। तो कई लोगों के पास एंड्राइड मोबाइल न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगो का कहना है कि उन्हें आधार कार्ड से वैक्सीनेशन सेंटर में ही पंजीकरण करने की सुविधा प्रदान की जाए, ताकि वे पीएम मोदी के टीकाकरण अभियान को सफल बनाने में सहायक बन सके.

JJN News Adverties
JJN News Adverties