5 दिन बाद वीरभट्टी का मार्ग खुला, कुछ घंटों में दोबारा हुआ बंद

उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के चलते कई मार्ग बंद है. इससे आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

5 दिन बाद वीरभट्टी का मार्ग खुला, कुछ घंटों में दोबारा हुआ बंद
JJN News Adverties

नैनीताल. उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के चलते कई मार्ग बंद है. इससे आम जनमानस को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पिछले 5 दिन पहले वीर भट्टी पुल पर हुए भूस्खलन के बाद यातायात पूरी तरह से प्रभावित है. ज्योलिकोट- कर्णप्रयाग नेशनल हाईवे पर भारी मलबा आ गया था, जिसके चलते आज यातायात को शुरू किया गया था. लेकिन कुछ समय बाद ही भूस्खलन होने से मार्ग दोबारा बंद हो गया है. मार्ग से मलबा हटाने का काम लगातार जारी है, मौके पर पुलिस टीम के साथ एसडीआरएफ के जवान भी तैनात किए जा गए हैं. मार्ग पर अभी भी मलबा गिरने की आशंका बनी हुई है. इसे देखते हुए पूरी सर्तकता बरती जा रही है. लिहाज़ा ज्योलिकोट- कर्णप्रयाग NH पर भारी मलबे के चलते अभी भी यह रास्ता सुरक्षित नहीं है. इसलिए इस रोड पर जाने वाले सभी लोगों से अपील की जा रही है कि वह इस रास्ते का प्रयोग न करें.

JJN News Adverties
JJN News Adverties