नैनीताल जिले में चलाया गया सत्यापन अभियान , 300 से ज्यादा लोगों के किये गए चालान 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल ने जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सत्यापन अभियान चलाया

नैनीताल जिले में चलाया गया सत्यापन अभियान , 300 से ज्यादा लोगों के किये गए चालान 
JJN News Adverties

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (Senior Superintendent of Police) नैनीताल ने जिले में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए सत्यापन अभियान चलाया। इस अभियान के तहत सभी थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि वो अपने क्षेत्रों में बाहरी व्यक्तियों, फड़-फेरी करने वालों, ठेले लगाने वालों, किराएदारों, रिपेयरिंग शॉप और वर्कशॉप में काम करने वाले सभी कर्मचारियों, ऑटो रिक्शा एवं टुकटुक चालकों और अन्य संदिग्ध व्यक्तियों की सघन चैकिंग और सत्यापन करें |

   आदेश के अनुपालन में एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र (SP City Haldwani Prakash Chandra) ,CO हल्द्वानी नितिन लोहनी (CO Haldwani Nitin Lohani), सीओ रामनगर भूपेंद्र भंडारी, सीओ भवाली सुमित पांडेय और सीओ नैनीताल प्रमोद साह के नेतृत्व में जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों द्वारा बीते दिन 7 बजे से लगातार 12 घंटे तक सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान PAC सहित 800 पुलिस जवानों की टोली ने हल्द्वानी, मुक्तेश्वर, बेतालघाट, रामनगर, कालाढूंगी समेत पूरे नैनीताल जिले में अभियान चलाया | इस दौरान 330 मकान मालिक के विरुद्ध चालानी कार्यवाही करते हुए कुल 16,80,000 रुपये का चालान किया गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties