Latest Nainital News : पासपोर्ट वेरिफिकेशन की आड़ में सत्यापन अधिकारियों ने मांगी घूस

नैनीताल से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां पासपोर्ट ऑफिस में रिश्वतखोरी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया

Latest Nainital News : पासपोर्ट वेरिफिकेशन की आड़ में सत्यापन अधिकारियों ने मांगी घूस
JJN News Adverties

नैनीताल (Nainital) से एक चौका देने वाला मामला सामने आया है जहां पासपोर्ट ऑफिस (Passport Office) में रिश्वतखोरी का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गया, यहाँ पासपोर्ट वेरीफिकेशन (Passport Verification) करवाने आए 10 वी के छात्र से अधिकारी ने 1000 रुपए की घूस मांगी । आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला। 
दरहसल 11 मार्च 2023 को रामनगर के रहने वाले आकाश दाँगी ने 1500 फीस देकर पासपोर्ट का फोर्म भरा था ,  जिसके कुछ समय बाद आकाश को उसके दस्तावेज़ों के साथ नैनीताल स्थित पासपोर्ट ऑफिस बुलाया गया। जब छात्र की 10 वी की मार्कशीट (Marksheet) देखी गई तो उसमे उसके पिता का नाम थोड़ा मिट सा गया था, हालांकि नाम साफ तौर पर पढ़ने में भी आ रहा है । लेकिन बस यही कमी बताकर पासपोर्ट ऑफिस में कार्यरत सत्यापन अधिकारी गणेश कुमार और गणेश टम्टा ने छात्र से ₹1,000 की मांग की। उन्होंने छात्र से कहा कि अगर वो कुछ खर्च करेंगे तो उनको फाइल पास करने के लिए देहरादून के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। छात्र के पास केवल ₹500 थे। उसने फाइल के बीच में उतने ही रुपये दिए, लेकिन सत्यापन अधिकारी गणेश कुमार (Ganesh Kumar) ने ₹500 लेने से मना कर दिया और पूरे हजार रुपये मांगे। इसके बाद छात्र को पासपोर्ट ऑफिस में कार्यरत गणेश टम्टा (Ganesh Tamta) ने ₹500 उधार दिए और कहा कि घर जाकर ₹500 गूगल पे के माध्यम से मुझे वापस कर देना और इस तरह ₹1,000 की रिश्वत पूरी करते हुए छात्र ने सत्यापन अधिकारी गणेश कुमार को दिए। इसके बाद छात्र ने इस बात को नजदीकी दुकानदार को बताया, जहां से एक सम्पादक से संपर्क किया गया जो छात्र के साथ पासपोर्ट आफिस पहुंची, वहां उन्होंने घूसखोर सत्यापन अधिकारियों से छात्र से ली गई रिश्वत के पैसे वापस करवाए और पूरा वाक्या वीडियो में रिकॉर्ड भी किया
इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका तो मचाया ही है लेकिन साथ ही कुछ गंभीर सवाल भी खड़े किये हैं, क्या आज भी सरकारी तंत्र में बिना घूस के काम नहीं होता? क्या पासपोर्ट सत्यापन जैसे संवेदनशील विभाग में ऐसे भ्रष्ट अधिकारीयों का होना देश की सुरक्षा के लिए खतरा नहीं है? ये सवाल ऐसे हैं जिनका जवाब और हल दोनों ही जल्द से जल्द सरकार को निकालने ही होंगे

JJN News Adverties
JJN News Adverties