कॉर्बेट पार्क से सटकर बहने वाली राम गंगा नदी के मर्चुला क्षेत्र से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक पालतू बकरी नदी के किनारे चरते-चरते मगरमच्छ के बिल्कुल करीब चली गई ।
RAMNAGAR NEWS; जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क(Jim Corbett National Park) से एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो अपने आप में अचंभित कर रहा है | आपको बता दे कॉर्बेट पार्क से सटकर बहने वाली राम गंगा नदी के मर्चुला क्षेत्र से एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है जिसमें एक पालतू बकरी नदी के किनारे चरते-चरते शिकार के लिए घात लगाए बैठे मगरमच्छ के बिल्कुल करीब चली जाती है और मौका पाते ही मगरमच्छ(Crocodile) झट से उस बकरी को मुह में डालकर रामगंगा नदी के अंदर लेकर ओझल हो जाता है | बता दें ये वीडियो पास से गुजर रहे एक पर्यटक ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया जो अब खूब वायरल हो रहा है।
वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर दीगांत नायक(Deputy Director Digant Nayak) ने बताया कि इस तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं, ये फूड चैन का हिस्सा है ,साथ ही उन्होंने बताया कि मगरमच्छ अपने से दुगने वजन का भी शिकार कर सकता है |